जम्मू और कश्मीर के गांदबरल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ गांदरबल के गुंड में जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार शाम से शुरू हुई मुठभेड़ सोमवार तक चली जिसमें दो आतंकी ढेर कर दिए गए। जिले के लाडूरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने गांव की घेराबंदी की। घेरा सख्त होता देख एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
अचानक शुरू हुई फायरिंग पर सुरक्षा बलों ने पहले तो आतंकियों को समर्पण के लिए कहा। इसके बाद भी फायरिंग नहीं रुकी तो जवाबी कार्रवाई की। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
रविवार शाम को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। मुठभेड़ जारी रहने की वजह से प्रकाश की व्यवस्था कर पूरे इलाके को घेर रखा गया, ताकि आतंकी मौके का फायदा उठाकर भाग न निकले।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal