पीडीपी के महासचिव वेद महाजन ने जम्मू-कश्मीर में नजरबंद नेताओं को तत्काल रिहा किए जाने की मांग की और वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्था को असंवैधानिक बताया।
पार्टी कार्यालय में सोमवार को महाजन ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व खासतौर से पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ बदले की कार्रवाई कर रहा है। महबूबा की मां विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हैं और घर में अकेली रहने को मजबूर हैं। लैंडलाइन सेवा तक उनके घर में बहाल नहीं की गई है।
महबूबा मुफ्ती को नजरबंदी के स्थान से बाहर तक निकलने की अनुमति नहीं दी जाती। पार्टी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि सरकार से आग्रह करने व पार्टी नेताओं की सूची सौंपने के बावजूद उन्हें अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से मिलने नहीं दिया जा रहा।
उन्होंने कहा कि राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटकर यहां के लोगों का सम्मान कम करने का काम किया गया है। पीडीपी जम्मू-कश्मीर के हक के लिए संषर्घ करती रहेगी।