उचित दूरी- धुंध में कार ड्राइव करते वक्त जरुरी है कि आगे चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाए रखें।
अपनी साइड ड्राइविंग का पहला नियम है अपनी साइड में चलना। भारत में बाईं ओर चलने का नियम है। इसीलिए जरुरी है कि अपनी साइड में ही चलें।
फॉग लाइट धुंध में ड्राइव करते वक्त तीसरी सावधानी है फॉग लाइट का इस्तेमाल।
चेतावनी-चौथी सावधानी है आप दाएं- बाएं मुड़ते वक्त इंडिकेटर दें और हॉर्न बजाएं। इसके अलावा कार के चारों इंडिकेटर भी ऑन रखें। शीशा साफ रखें धुंध में शीशा धुंधला पड़ जाता है। इसीलिए जरुरी है कि इसे साफ रखें ताकि आपको चीजों का स्पष्ट और सही अंदाजा लगता रहे।
स्पीड छठी सावधानी है स्पीड नियंत्रण। अक्सर हादसे धुंध में तेज गति के कारण ज्यादा होते हैं। गाड़ी उतनी ही तेज चलाएं जितनी की नियंत्रण कर सकें।