VIDEO वाइरल: दशहरे में होली गीत के लिए ‘तेज प्रताप’ ने ट्वीट कर साधा निशाना मुख्‍यमंत्री नीतीश पर

बिहार में बाढ़ व जलजमाव के कारण लोग परेशान हैं। इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है। जनभावना को अभियक्ति देने में कलाकार भी पीछे नहीं हैं। पटना के दर्द को बयां करता कलाकारों के ‘होली गीत’ का एक वीडियो दशहरा में वायरल हो गया है। इसे राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी शेयर करते हुए बाढ़ व जलजमाव पर पहली बार मुंह खोला है।

 

उन्‍होंने ट्वीट (Tweet) कर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए वीडियो (Video) शेयर किया है। इसमें कुछ लोग पटना में जलजमाव पर तंज कसते हुए जोगीरा (होली के अवसर पर गाया जाने वाला गीत) गा रहे हैं।

तेज प्रताप ने किया ये ट्वीट

अपने ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा है…

”अपना पटना सुंदर होगा, सुशासन बाबू की वाणी,

पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर-घर घुस गया पानी।

…बोलो जोगीरा सारा.. रा..रा..”

नीतीश कुमार पर साधा निशाना

वीडियो में लोग गा रहे हैं, ”अपना पटना सुंदर होगा, नेताजी की वाणी, पटना इतना सुंदर है कि घर-घर घुसा पानी।” तेज प्रताप ने इसके बोल में ‘नेताजी’ (Netaji) के बदले ‘सुशासन बाबू’ (Susashan babu) लिखकर सीधे नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर – घर घुस गया पानी..
बोलो जोगीरा सारा.. रा.. रा..

पटना के रंगकर्मियों ने बनाया वीडियो

तेज प्रताप यादव ने जो वीडियो शेयर किया है, वह पटना के कुछ कलाकारों ने बनाया है। वीडियो में रंगकर्मी अर्चना सोनी व बुल्‍लु कुमार आदि दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

तेजस्‍वी के बाद तेज प्रताप ने भी खोला मुंह

विदित हो कि तेज प्रताप यादव व तेजस्‍वी यदव अभी तक बाढ़ व जलजमाव पर मौन थे। जनता की समस्‍या से उनकी दूरी को लेकर सवाल उठए जा रहे थे। लंबे समय बाद पहली बार शनिवार को तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचकर सरकार की लापरवाही पर सवाल खड़े किए। इसके बाद अब तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट किया है। तेज प्रताप के इस ट्वीट को लोग उनका अपने अंदाज में मुख्‍यमंत्री पर कसा तंज बता रहे हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com