मुंबई। जी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में जल्द ही एक और नया ट्विस्ट आने वाला है। शो के मेकर्स शायद यह चाहते ही नहीं कि अभी और प्रज्ञा एक हो जाएं, तभी तो कुछ न कुछ नई परेशानी खड़ी होती ही रहती है।
नई खबर के मुताबिक अभी और प्रज्ञा तनु के लिए मंगल सूत्र खरीदने जाते रहते हैं। वे जब शॉप से बाहर निकल रहे होते हैं, तभी कुछ गुंडे आकर प्रज्ञा को गोली के निशाने पर ले लेते हैं। प्रज्ञा को इस हालात में देखकर अभी उसे बचाने की कोशिश करता है। लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाता। उसको गोली लग जाती है और प्रज्ञा यह देखकर दंग हो जाती है कि आखिर ऐसा कैसे हो गया।
वह अभी को पूरी तरह से बचाने की कोशिश करती हैं। लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आता। ऐसे में प्रज्ञा कैसे अपनी परेशानी का सामना करके अभी तो बचाती है, यह देखना दिलचस्प होगा।