मुंबई। एक्टर-कॉमेडियन गौरव गेरा आजकल सेलेब्रिटी चैट रियलिटी शो ‘चुटकी शॉपकीपा और वो’ को होस्ट कर रहे हैं। शो के अगले एपिसोड में कोरियोग्राफर और निर्देशक रैमो डिसूजा नजर आएंगे। चैनल पर आ रहे इस शो में रैमो अपनी फैमिली और अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करेंगे।
रैमो बॉलीवुड और डांस में अपने सफर के बारे में भी बताएंगे। इसके अलावा वो शो में डांस भी करते नजर आएंगे।
‘चुटकी शॉपकीपा और वो’ में मनीष पॉल और फिल्म ‘वेडिंग पुलाव’ की कास्ट आ चुकी है।