अक्सर हम लोग बेल्ट का इस्तेमाल सिर्फ ढीली पैंट को टाइट करने के लिए करते थे, वहीं आज हर ड्रेस के साथ बेल्ट का कॉम्बिनेशन आपको एक अलग ही लुक देता है। अब किसी भी तरह की ड्रेस पर बेल्ट लगाकर आप अपने लुक को कूल बना सकती हैं। आजकल बाजार में बहुत से स्टाइलिश बेल्ट हैं, जो अलग-अलग वेराइटी, टेक्सचर व स्टाइल में मौजूद हैं।
बेल्ट का चुनाव हो खास
फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा कहती हैं कि कभी भी टॉप, टी शर्ट और कार्डिगन पर बेल्ट ना पहनें क्योंकि इनके साथ बेल्ट पहनने से एज ज्यादा नज़र आती है।
लड़कियां एक ही बेल्ट को हर ड्रेस में इस्तेमाल करती हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा ऐसी बेल्ट का चुनाव करें जो आपकी ड्रेस की खूबसूरती को उभारे।
फिगर के अनुसार हो
बेल्ट का चुनाव फिगर के अनुसार करें मतलब लंबे हाइट वाली लड़कियां चौड़ी बेल्ट पहनें। कम हाइट और हैवी वेट वाली लड़कियां पतली बेल्ट पहनें, इससे वो लंबी नज़र आएंगी।
बेल्ट हमेशा ऐसे पहनें जो ना जायदा कसी हो और ना जायदा ढीली हो। हैवी ज्वेलरी के साथ बड़े बक्क़ल वाली बेल्ट पहनें।