कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2019 में बहुत से शानदार पल देखने को मिले हैं। टी-20 में क्रिस गेल ने अपना 22 शतक लगाया, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, कीरोन पोलार्ड और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय स्टार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।

बहुत से खिलाड़ियों को यह टूर्नामेंट काफी पसंद है। फैन्स भी इस लीग को खासा पसंद करते हैं। स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ भी शानदार है। इन मजेदार लम्हों के साथ-साथ एक शानदार कैच भी इस टूर्नामेंट में देखने को मलिा।
हाल ही में सैंट किट्स और नेविस पैट्रिओट्स के बीच खेले गए एक मैच में फैन ने बेहतरीन कैच लपका। यह कैच इतना शानदार था कि सोशल मीडिया में छा गया। फैन ने मैच के दौरान एक हाथ से कैच लपका। इस कैच की खास बात यह थी कि इस फैन के दूसरे हाथ में दो बियर के ग्लास थे।
https://twitter.com/cricketpunt/status/1174368253667418113
इस फैन ने कैच लपकने के बाद कैमरे के सामने पोज दिया। फैन के एक हाथ में गेंद थी और दूसरे में दो बियर थीं। मजेदार बात यह रही कि उसने दोनों में से किसी को नीचे नहीं गिरने दिया। एक हाथ से पकड़े इस कैच की बदौलत इस फैन को दो माह के लिए मुफ्त बियर की आपूर्ति की जाएगी। यह घोषणा सीपीएल के मार्किटंग प्रमुख ने की।
क्रिस वॉटसन ने टूर्नामेंट के शुरू में ही कहा था, ”यदि कोई फैन एक हाथ छक्के के लिए स्टेडियम में आने वाली कैच को पकड़ता है तो उसे सीपीएल के फाइनल का टिकट मिलेगा।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal