सोना यूं तो महिलाओं का गहना माना जाता है और उन्हें हमेशा ही इसमें रुचि भी रहती है। लेकिन एक Scientific Study में कहा गया है कि पुरुष चाहें या ना चाहें, उन्हें सोने की जरूरत रहती ही है। बिना ‘गोल्ड’ के उनका पुरुषत्व किसी काम का नहीं। यह रिसर्च इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दो दशक यानी 20 साल से चल रहा था। अब वैज्ञानिकों ने इसके परिणाम दिए हैं।
इस रिसर्च में पाया गया है कि स्पर्म सेल्स में ‘गोल्ड’ कंटेंट कम हो तो पुरुष पिता नहीं बन सकते। स्टडी को डॉक्टर केपी स्कंदन के नेतृत्व में किया गया। इसमें बताया गया है कि ‘गोल्ड’ का कम होना या ना होना, पुरुषों को नपुंसक बना सकता है। बता दें कि नॉर्मल स्पर्म सेल्स में गोल्ड कंटेट 17.66 माइक्रोग्राम पर डेसिलिटर यानी mgdcl होता है। अगर यह इससे कम होता है तो पुरुष सेक्स के समय ज्यादा देर टिक नहीं पाते।
स्कंदन और उनकी टीम ने आयुर्वेद में बताई गई ‘स्वर्ण भस्म’ के बारे में भी अध्ययन किया। टीम ने पाया कि यह दवा काफी असरकारक है और इससे लोगों को फायदा भी होता है।