पाकिस्तान की महिला फुटबॉलर सईदा महपरा शाहिद इन दिनों सोशल मीडिया की नई सनसनी बन गई हैं। 23 साल की सईदा की खूबसूरती का अब हर कोई दीवाना हो रहा है। इसमें भारतीय भी पीछे नहीं।
2007 में पाकिस्तान राइसिंग फुटबॉल क्लब से डेब्यू करने वाली ये प्लेयर अपने गेम में भी लाजवाब है। सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरों के बीच सईदा को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करना पड़ा।सईदा अब बलोचिस्तान की टीम से खेल रही हैं।
सैफ कप में उन्होंने नेपाल, श्रीलंका और भूटान के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस दिया है।
हाल ही में उन्हें बेस्ट गोलकीपर ऑफ द ईयर का अवाॅर्ड मिला है।
सईदा का फुटबॉल के अलावा फोटोग्राफी का भी शौक है।
सईदा अपने फ्रेंड्स सर्कल में क्यूटी पाई के नाम से भी मशहूर हैं
सईदा के फेसबुक अकाउंट पर भी उनके दीवाने फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
कुछ लोगों ने उनसे शादी करने की रिक्वेस्ट की, तो कुछ ने कहा कि उन्हें फिल्मों आ जाना चाहिए।
सईदा 2010 के सैफ गेम्स में भी बेस्ट गोलकीपर रही हैं।
हाल ही में कार एक्सीडेंट में मारी गई खूबसूरत फुटबॉलर शाहलैला बलोच के बाद सईदा पाकिस्तानी फुटबॉल का सबसे खूबसूरत चेहरा हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal