बम्पर डिस्काउंट SAMSUNG के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन पर मिला रहा अन्य खासियत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने लोकप्रिय Galaxy M सीरीज के फोन की कीमतों में कटौती की है जिसके बाद यूजर्स Galaxy M30 और Galaxy M20 जैसे स्मार्टफोन को शानदार डिस्काउंट ऑफर में खरीद सकते हैं. यह दोनों स्मार्टफोन Amazon और Samsung Online Store पर लिस्ट हैं. जहां इन्हें ओरिजनल कीमत से कम कीमत पर खरीदने के साथ ही कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठाया जा सकता है. भारतीय बाजार में Galaxy M20 को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था और इसके एक महीने बाद कंपनी ने Galaxy M30 को बाजार में उतारा. आइए जानते है पूरी जानकारी के लिए बता दे कि 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये दोनों ही स्मार्टफोन Amazon और Samsung Online Store पर लिस्ट हैं जहां Galaxy M30 के 4GB + 64GB वेरिएंट को Rs 13,990 में खरीद सकते हैं, जबकि इसे Rs 14,990 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. वहीं इसका 6GB + 128GB वेरिएंट Rs 16,990 में उपलब्ध है जबकि इसकी ओरिजनल कीमत Rs 17,990 है. 

सा​थ ही Galaxy M20 का 3GB + 32GB वेरिएंट डिस्काउंट के साथ Rs 9,990 में उपलब्ध है, जबकि 4GB + 64GB वेरिएंट को Rs 11,990 में खरीदा जा सकता है. यदि Amazon से इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए यदि यूजर्स आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें इंस्टेंट कैशबैक का लाभ मिलेगा. साथ ही Samsung Online Store पर दोनों डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा दी गई है.

Samsung Galaxy M20 के फीचर्स : इसमें FHD+ रिजोल्यूशन और 19.9:5 का आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.3 इंच का LCD इनफिनिटी V डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन ऑक्टा-कोर Exynos 7904 चिपसेट के साथ पेश किया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. वहीं, सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Samsung Galaxy M30 के फीचर्स : इसमें 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है और यह Exynos 7904 चिपसेट पर आधारित है. Samsung Experience 9.5 UI पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो के साथ पेश किए गए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है. सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और पावर बैकअप के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com