आजकल बढ़ते जा रहे अंधविश्वास के मामले भी सभी के लिए परेशानी बन गए हैं क्योंकि इसके कारण कई हत्याएं हो रहीं हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह खूंटी के तोरपा थाना के होटोर गांव का है. जहाँ पर डायन के अंधविश्वास ने फिर एक निर्दोष महिला की जान ले ली है. इस मामले में बताया गया है कि डायन के संदेह में 45 वर्षीय महिला सुषणा भेंगरा की हत्या उसके सगे भतीजे ओंगा भेंगरा ने कुल्हाड़ी से काटकर कर की और उसके बाद में आरोपित भतीजे ने तोरपा थाने में पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया. घटना गुरुवार देर रात की है. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक ओंगा भेंगरा ने बताया कि ”15 दिन पहले उसके नौ वर्षीय बेटे दिलीप भेंगरा की मौत हो गयी थी.”

वहीं आगे बातें करते हुए उसने बताया कि ”उसकी चाची ने ओंगा से कहा था कि उसका एक बेटा तो मर गया, दूसरा बेटा भी मर जायेगा. इससे ओंगा बौखला गया. बीते गुरुवार की रात उसने जमकर शराब का सेवन किया और उसके बाद चाची के घर में घुस गया. गहरी नींद में सो रही चाची सुषणा भेंगरा की गर्दन और सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिया और गंभीर रूप से घायल सुषणा को तोरपा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.”
इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक बीते शुक्रवार की सुबह पांच बजे हत्यारे भतीजे ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और ओंगा की निशानदेही पर उसके घर से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया. वहीं इस मामले में शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं इस मामले में आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal