नई दिल्ली भारतीय कार बाज़ार में रेनो एक बार फिर हलचल मचाने को तैयार है, डस्टर से कॉम्पैक्ट एसयूवी का ट्रेंड शुरू करने वाली रेनो ने भारत में कैप्चर एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। पहली बार इसे सड़क पर टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है।
इसे अगले साल भारत में उतारा जाएगा। कैप्चर को भारत में डस्टर के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। यहां इसका मुकाबला महिन्द्रा की एक्सयूवी500 से होगा। कैप्चर को इसी साल रूस में लॉन्च किया गया है। इसे ब्राजील में भी उतारा जाना है।
भारत में लॉन्च होने वाली कैप्चर को डस्टर वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यूरोप में उपलब्ध कैप्चर दूसरे प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि दोनों का डिजायन और केबिन एक जैसा ही है।
कैप्चर को भारतीय बाजार में डस्टर वाला 1.5 लीटर का डीसीआई इंजन मिलने की पूरी संभावना है। इस इंजन की ताकत 110 पीएस है। पेट्रोल वर्जन में 1.6 लीटर का इंजन दिया जा सकता है। इसकी ताकत 120 पीएस होगी। डस्टर में यही इंजन 104 पीएस की ताकत देता है। रूस में और ब्राज़ील में 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन का विकल्प भी शामिल है। हालांकि इसके भारत आने की संभावना काफी कम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है। ऑफ-रोडिंग के लिए ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा।
कीमत की बात करें तो कैप्चर का बड़ा हिस्सा स्थानीय तौर पर बनाया जाएगा। इस वजह से रेनो इसे बेहद आक्रामक कीमत पर उतार सकती है। कैप्चर की कीमत 15 लाख रूपए के आस-पास रह सकती है।