‘हम दोनों में भाई-बहन का रिश्ता था’ – सुषमा के निधन पर भावुक हुए CM कमलनाथ

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भी शोक व्यक्त किया गया है. सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जाहिर करते हुए सीएम ने कहा कि ‘सुषमा जी के निधन की खबर दुखद है. उनसे बहुत पुराना संबंध था. सुषमा स्वराज और मेरा भाई बहन का रिश्ता था. जब मैं केंद्र में संसदीय कार्य मंत्री था, तब वे नेता प्रतिपक्ष थी. करीब रोज उनके साथ बैठने का, चर्चा करने का, विवाद करने का अवसर मिलता था. विवाद होते थे, उनका नजरिया, दृष्टिकोण कई चीजों से अलग था. हमारे मतभेद होते थे, हालांकि बड़े प्यार और सरल तरीके से उसका सामना किया जाता था.

सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि केवल राजनीतिज्ञ नहीं समाजसेविका अब हमारे बीच नही रही. आपको जानकारी के लिए बता दें पूर्व विदेश मंत्री और विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से सांसद रहीं सुषमा स्वराज के निधन की खबर के बाद रायसेन जिले में भी शोक की लहर है. जिला मुख्यालय पर व्यापार महासंघ द्वारा आज शोक स्वरूप बाजार बंद रखा गया. नगर की गंज बाजार सराफा बाजार, किराना मार्केट सहित सभी छोटी-बड़ी दुकानें सुबह से ही बंद है.

जानकारी हेतु बता दें कि, सुषमा 10 साल तक लगातार विदिशा रायसेन सीट से सांसद रहीं है और वह 2009 में 3 लाख से अधिक वोटों से जीत कर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनीं थी. वहीं 2014 में क्षेत्र की जनता द्वारा उन्हें 4 लाख से अधिक वोटों से जीताया गया था. जबकि उन्होंने इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com