बॉलिवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इस समय एक नए मिशन पर हैं और आने वाले 15 अगस्त को उनकी फिल्म ‘मिशन मंगल’ रिलीज की जा रही है. जब उनसे इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस परबताया कि, ‘स्पेस मिशन पर यह पहली फिल्म है. फिल्म के डायरेक्टर जगन शक्ति द्वारा देश के अलग-अलग भागों के 5 साइंटिस्ट की कहानी के इर्द-गिर्द इस फिल्म को तैयार किया गया है.
अक्षय ने आगे कहा कि मुझे जानकर ताज्जुब होता है कि भारत द्वारा कैसे केवल 450 करोड़ रुपये में मंगल तक अपना मिशन भेज दिया गया. जबकि मेरी और रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ का बजट भी इससे अधिक था.’ ‘हम लोग साइंस फिल्म नहीं बनाते हैं, हालांकि यह एक स्पेस मिशन के बारे में थी और मुझे इसका टॉपिक पसंद आया और फिर जगन ने इसकी कहानी आर बाल्की के साथ लिखनी शुरू कर दी. बाद में विद्या, सोनाक्षी और तापसी भी इस फिल्म के साथ जु़ड़ गईं और हमने केवल 32 दिनों में इसकी शूटिंग समाप्त कर ली थी.’
बता दें कि इस फिल्म के जरिए विमन एम्पावरमेंट का मेसेज देने के बारे में खिलाड़ी कुमार द्वारा कहा गया है कि, ‘फिल्म का स्पष्ट मेसेज है कि महिलाएं केवल पुरुषों के बराबर ही नहीं बल्कि बेहतर और ज्यादा ताकतवर होती हैं. जब मंगलयान भेजा था तो मेरी पत्नी ट्विंकल द्वारा लिखा गया था कि इसे मॉम (मार्स ऑर्बिटर मिशन) एक खास कारण से कहा गया और मैं चाहता हूं कि इस फिल्म को लोग अपने बच्चों के साथ देखें क्योंकि कुछ लोग सोचते हैं कि कुछ खास काम केवल पुरुष ही कर सकते हैं और हम इसी सोच को तोड़ना चाहते हैं.’