Oppo K3 Sale के लिए आज एक बार फिर Amazon पर उपलब्ध होने वाला है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी फोन को सेल के लिए 12PM उपलब्ध करवाएगी। दो हफ्ते पहले देश में लॉन्च हुआ यह फोन एक बार सेल के लिए पहले उपलब्ध हो चुका है। स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस स्क्रीन, ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 SoC, 8GB रैम और ड्यूल रियर कैमरा के साथ आता है। Oppo K3 में 128GB स्टोरेज, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 3765mAh बैटरी दी गई है।
Oppo K3 भारत में कीमत और ऑफर्स: इस फोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ Rs. 16,990 में आता है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 19,990 है। फोन ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। सेल ऑफर्स की बात करें, तो Oppo K3 खरीदारों को नो-कॉस्ट EMI विकल्प के साथ Rs 1000 का Amazon पे बैलेंस मिलेगा। इसके अलावा, Reliance Jio के Rs 7050 के बेनिफिट्स मिलेंगे। इसी के साथ Oppo K3 खरीदार Axis बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड EMI के इस्तेमाल पर Rs 1000 का ऑफ का लाभ भी उठा सकते हैं।
Oppo K3 स्पेसिफिकेशन्स: ड्यूल-सिम Oppo K3 एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 SoC, 8GB तक की रैम मौजूद है। इसी के साथ हैंडसेट में 128GB की स्टोरेज दी गई है। ऑप्टिक्स के मामले में, कंपनी ने ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 16MP प्राइमरी Sony IMX519 सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 16MP Sony IMX471 सेंसर के साथ पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। Oppo K3 में 3765mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।