थरूर ने सुझाई नीति कांग्रेस को फिर से सफल बनाने के लिए

निरंतर दो लोकसभा चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस चमत्कारिक नेता की तलाश में जुटी हुई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने अपने हालिया बयान में पार्टी की रीढ़ की हड्डी मानी जाने वाली समिति कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) को ही भंग करने की मांग कर दी है.

शशि थरूर ने स्वीकार किया है कि सीडब्ल्यूसी के सदस्यों की तरफ से लिए जा रहे निर्णय पार्टी के लिए हितकर साबित नहीं हो रहे हैं. ऐसे में इसे पूरी तरह भंग करके इसमें युवा और तेज-तर्रार चेहरों को शामिल करना चाहिए. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद शशि थरूर ने प्रियंका गांधी वाड्रा को नया अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की है. थरूर ने कहा है कि पार्टी को नया और लोकप्रिय चेहरे की आवश्यकता है, ताकि कार्यकर्ताओं में उत्साह आए.

थरूर का कहना है कि अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका गांधी फिट बैठती हैं. यहां आपको बता दें कि भाजपा लगातार कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती रही है. प्रियंका यदि कांग्रेस को अध्यक्ष नियुक्त करती हैं तो भाजपा इस मुद्दे पर और भी आक्रामक हो सकती है. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की शिकस्त की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com