भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के चलते शनिवार को झारखंड पहुंचे. यहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हए जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. हम खुद अपनी 11 करोड़ सदस्यता की रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए फिर से अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

नड्डा ने कहा है कि भाजपा में वंशवाद नहीं चलता. अमित शाह और राजनाथ सिंह किसी राजनीतिक परिवार से सम्बन्ध नहीं रखते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि झारखंड में भाजपा के 23 लाख सदस्य जोड़े जाएंगे. शनिवार को रांची पहुंचने के बाद जेपी नड्डा ने सूबे के सीएम रघुबर दास, केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा और अन्य स्थानीय नेताओं के साथ राज्य अतिथि गृह में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया.
इसके बाद में, नड्डा ने जिला अध्यक्षों की एक बैठक में भी हिस्सा लिया. यहां नड्डा ने कहा कि झारखंड के लोगों ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटें जीती, वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में 82 सदस्यीय सदन में 37 सीटें जीतीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal