Redmi 7A की पहली सेल Flipkart पर हुई शुरू, 5,750 तक का मिल रहा ऑफर

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने कुछ ही दिन पहले अपने Redmi 6A के अपग्रेडेड वेरिएंट Redmi 7A को भारतीय मार्केट में उतारा है। इस फो नको 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन कई खासियतों के साथ आता है जैसे AI फेस अनलॉक, 12 मेगापिक्सल Sony IMX486 कैमरा और 4000 एमएएच बैटरी आदि। इस फोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो गई है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आज आपके पास अच्छा मौका है।

Redmi 7A की कीमत और ऑफर-

इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। लेकिन जुलाई महीने में इस वेरिएंट को 200 रुपये के ऑफ के साथ 5,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। यह फोन मेट ब्लू, मेट गोल्ड और मेट ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। Flipkart के अलावा फोन को Mi Home से भी खरीदा जा सकेगा। इस फोन पर 5,750 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ भी दिया जा रहा है। 

Redmi 7A के फीचर्स-

इसमें 5.45 इंच HD+ फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन स्प्लैश-प्रूफ डिजाइन के साथ आता है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX 486 कैमरा सेंसर दिया गया है।  5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई के साथ MIUI 10 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए Redmi 7A में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह नहीं दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com