ऊत्तर प्रदेश: बच्चे की कामना के लिए कई मंदिरो मजितो में मन्नते मांगते हुए तो सभी ने देखा है. लेकिन अपने ही बच्चे की हत्या करते हुए शायद ही किसी ने देखी हो या सुनी हो. कुछ इसी तरह का मामला उत्तरप्रदेश के सीतापुर में सामने आया है. जहा एक पिता ने अपने एक माह के बेटे की बेहरमी से उसे काटकर हत्या कर दी. और इस बात को माँ ने भी छुपाया.
बता दे की पति पत्नी के बीच हुई छोटी सी बहस से गुस्साए पिता ने अपने बेटे को काटकर उसकी हत्या कर दी और लाश को खेत में फेक दी. घटना की जनकारी मिलने पर पुलिस जब आरोपी के घर पहुची.तो आरोपी पिता और माँ ने ऐसी किसी भी वारदात के होने से साफ़ इंकार कर दिया.
फ़िलहाल पुलिस ने कटी हुई लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फरार पिता की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आये दिन पंत्नि और बच्चो को मरता था. आरोपी पिता पर मासूम बच्चे की हत्या करने पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है और वही सबूत छुपाने वाली निर्दयी माँ के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.