OPPO K3 लॉन्च हो सकता है इस दिन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन OPPO K1 के सक्सेसर OPPO K3 को इस महीने की 19 तारीख को लॉन्च कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में Oppo F11 Pro की तरह ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन को Rs 16,000 से Rs 18,000 के बीच के प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.

इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध कराया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में भी अपने पिछले वेरिएंट की तरह ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है. Oppo की ही सब ब्रांड Realme भी अपना अफोर्डेबल पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Realme X इसी महीने भारत में लॉन्च कर सकता है. अब देखना यह होगा कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में से कौन-सा यूजर्स को पसंद आएगा.

आपको बता दें कि OPPO K3 को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा मैकेनिज्म होने की वजह से एज-टू-एज डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा कंपनी के दावों के मुताबिक, इसमें 91.1 फीसद का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी मिलता है. फोन के बॉडी को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. माना जा रहा कि कंपनी इसमे 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध करा सकती है. डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 2340 दिया जा सकता है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हो सकता है.

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है. यह स्मार्टफोन 8GB और 256 GB तक के स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है. फोन के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है. रियर कैमरे में एक 2 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लैंस दिया जा सकता है. फोन में 16 मेगापिक्सल का ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.

फोन के सॉफ्टवेयर सपोर्ट की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,765 एमएएच की बैटरी वूक 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ड्यूल 4जी वोल्टे जैसे क्नेक्टिविटी फीचर्स उपलब्ध कराया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com