
बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत के मामले पर विपक्ष ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफे की मांग की और सदन में कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया जिसे स्पीकर विजय चौधरी ने मंजूर कर लिया। इसके बाद राजद ने सदन से वॉकआउट किया।
विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग पर विधान सभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की हो रही मौत पर सदन में अपना जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बिहार में 154 बच्चों की मौत हो गई है और इस मामले को लेकर सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है। इसके लिए जागरूकता ही बचाव है। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार का प्रकोप 1995 से है। देश दुनिया के कई बड़े हॉस्पिटलों के द्वारा इस बीमारी को लेकर रिसर्च किया गया है। रिसर्च में यह भी बताया कि इस बार बच्चों की मुत्यु दर में कमी आई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीमारी से जागरूकता के लिए पुस्तिका का वितरण किया गया। लीची पैदावार जिले के लिए 18 लाख पैम्पलेट, ओआरएस का पैकेट भी बांटा गया। इसको लेकर सोशल मीडिया, फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से प्रचार भी किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal