दिन भर होगी झमाझम बारिश राजधानी पर मेहरबान हुए वरुण देव

रविवार का दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्लीवालों के लिए शानदार रहने वाला है. राजधानी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम सहित पूरे उत्तर भारत में रविवार को वरुण देव मेहरबान रहने वाले हैं. सुबह से ही उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है दोपहर के बाद बदल जमकर बरसेंगे और लोगों को गर्मी से राहत दिलाएंगे. 

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 31°C दर्ज किया गया और आज का अधिकतम तापमान 42°C तक जाने की संभावना है. दिन भर में हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्कि बूंदा- बांदी की संभावना जताई जा रही है. रविवार के बाद सोमवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. किन्तु हल्की बारिश के साथ तेज आंधी- तूफान के भी आसार हैं. 

देश के अन्य प्रदेशों की अगर बात करें तो मौसम विभाग द्वारा पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और झारखंड में तेज आंधी-तूफान की संभावना जताई जा रही है. वहीं, ओढिसा. तेलंगना, विदर्भ, छत्तिसगढ. पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में तेज बारिश की आशंका है. इसके साथ ही उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कशमीर और बिहार के कई इलाकों में हीट वेव चलने की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com