मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ को उंगली में तकलीफ के बाद आज सुबह हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उनकी दाएं हाथ की एक उंगली का ऑपरेशन हुआ। अस्पताल के मुताबिक फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है। ऑपरेशन के लिये सीएम कमलनाथ ने भोपाल के सरकारी अस्पताल हमीदिया को चुना। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सरकारी अस्पताल से इलाज कराने के लेकर कमलनाथ पर तंज भी कसा। शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा कि हमीदिया अस्पताल में अपना इलाज कराने का आपका फैसला प्रशंसनीय और स्वागत योग्य है।
मैं यह चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वही आमजन को भी मिले। उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े। कमलनाथ जी सदैव स्वस्थ रहें, मेरी शुभकामनाएं! मुख्यमंत्री जी, हमीदिया में अपना इलाज कराने का आपका फैसला प्रशंसनीय और स्वागतयोग्य है। साथ ही मैं यह चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वही आमजन को भी मिले। उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े। दाएं हाथ की उंगली में दर्द की शिकायक के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ को हमीदिया अस्पताल में शनिवार सुबह भर्ती करवाया गया था। अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया गया कि सीएम कमलनाथ का ऑपरेशन सफलता पूर्वक हो गया है। कुछ घंटों के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।