हर वर्ष 21 जून को International Yoga day आयोजित किया जाता है. इस बार पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन देशभर के लोगों को योगा के लिए प्रोत्साहित करते हैं. इस बार रांची के प्रभार तारा ग्राउंड में पीएम मोदी लोगों के साथ योगा करते नजर आएंगे. इस दौरान करीब 50,000 लोगों के यहां शिरकत करने की उम्मीद लगाई जा रही है.
इस दिन ग्लोबली करीब 180 देश योगा डे में पार्टिसिपेट करते हैं. अगर आप भी अपने शहर में योगा सेंटर जाकर योगा करना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐप की जानकारी दे रहे हैं जो आपको आपके आस-पास के योगा सेंटर्स, प्रैक्टीशनर्स और इवेंट्स की जानकारी देगा. इस ऐप का नाम Yoga Locator2019 है. जो आपकी मदद कई प्रकार से करता है. Yoga Locator2019 की तो यह आयुष मिनिस्ट्री की ऐप है. इसका अपडेटेड वर्जन पेशकर दिया गया है. यह आपके आस-पास के योगा सेंटर्स, प्रैक्टीशनर्स और इवेंट्स की जानकारी उपलब्ध कराता है. यह अपग्रेडेड वर्जन है जो यूजर्स के लिए इस वर्ष पेश किया गया है। यह तीन कैटेगरीज में बांटा गया है. पहली कैटेगरी इंडीविजुअल योगा प्रैक्टीशनर्स की है. दूसरी फ्री योगा प्रोग्राम्स और तीसरी कैटेगरी योगा इंस्टीट्यूट्स की होगी. इस ऐप पर दी गई जानकारी आयुष मिनिस्ट्री के अंतर्गत सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स द्वारा उपलब्ध कराई गई है. वैद्य राजेश कोटेचा ने बताया, हम प्रस्ताव पर सुविधाओं की गुणवत्ता का ट्रैक रखने के लिए प्रतिभागियों को योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के साथ जोड़ रहे हैं और यह सिर्फ भारतीयों के लिए नहीं बल्कि अन्य देशों के लोगों के लिए भी है. इसके अलावा एक Bhuvan ऐप भी है जिसे नए अवतार में पेश किया गया है. इसमें योगा इवेंट की डिटेल्ड जानकारी, पार्टिसिपेंट्स, ऑर्गेनाइजर्स, इंस्ट्रक्टर्स आदि की जानकारी शामिल की गई है. टाइम लोकेशन की जानकारी यूजर को रियल टाइम पर उपलब्ध कराता है.