ब्रिटेन की कंपनी डी ला रिउ ने नए भारतीय बैंक नोट छापने के ‘अपमानसूचक और दुर्भावनापूर्ण’ आरोपों को आधारहीन करार दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए ‘उचित कदम’ उठाएगी। कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी रिचर्ड हेर्ड ने कहा है कि कंपनी अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए भारत में ‘उचित कदम’ उठाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी नोट छपाई के लिए न कागज की आपूर्ति कर रही है और न ही नए नोटों की छपाई से किसी भी तरीके से जुड़ी हुई है। रिचर्ड ने कहा है कि उनकी कंपनी पाकिस्तान को भी नोट छपाई के लिए कागज की आपूर्ति नहीं कर रही है। साथ ही पाक में नोटों की छपाई भी नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी कभी भी एक देश को दी जाने वाली नोट के कागज को दूसरे देश को नहीं देती।