लॉन्च डेट आगे बढ़ी HUAWEI 5G MATE X की, जानिए ये है महीना

एक-के-बाद एक मुश्किलों का सामना Huawei को बैन के कारण करना पड़ रहा है. अब कंपनी को अपने फोल्डेबल 5G Mate X स्मार्टफोन के लॉन्च को 3 महीने आगे बढ़ाना पड़ रहा है. Mate X की सीधी टक्कर Samsung के Galaxy Fold से है.

Mate X अब ग्लोबली इस सितम्बर लॉन्च किया जा सकता है.Google के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के ना मिलने के कारण ये देरी हो रही है. यूएस ने Huawei को ब्लैकलिस्ट कर दिया है और अमेरिकन कंपनियों को चाइनीज फर्म के साथ काम करने से बैन कर दिया गया है. Huawei ने इस बात से इंकार किया है की यह देरी बैन के कारन नहीं हो रही है. कुछ सर्टिफिकेशन टेस्ट्स अभी प्रोसेस में है, जिनके पूरा होने की सम्भावना अगस्त तक है.

इसी के साथ कंपनी के नए Hongmeng ऑपरेटिंग सिस्टम लेकर आने की भी खबर है. कंपनी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट ने कहा की – हमारी प्राथमिकता गूगल और एंड्रॉइड ही है, लेकिन अगर स्थिति ऐसी ही रही, तो Hongmeng को रोल-आउट हम 6 से 9 महीनों के अंदर कर देंगे. Google ने इससे पहले कहा था की वो Huawei के स्मार्टफोन्स को एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर उपलब्ध नहीं करवाएगा. बाद में 90 दिनों के लिए इसे बढ़ा दिया गया। यह ग्रांट अगस्त में खत्म हो जाएगा. Google ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट Huawei के स्मार्टफोन्स को अगस्त के बाद नहीं मिलेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com