शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके नाम से सोशल मीडिया पर सैकड़ों फैन पेज हैं और उनके हजारों-लाखों फॉलोअर्स भी हैं। जब भी सुहाना घर से बाहर निकलती हैं उन्हें देखने के लिए भीड़ जुट जाती है। फैंस इंजतार कर रहे हैं कि कब सुहाना फिल्मों में नजर आएंगी, लेकिन लगता है लोगों की ये मुराद अब जल्द पूरी होने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुहाना खान जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म में दिखाई दे सकती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में सुहाना एक कार की फ्रंट सीट पर बैठी में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है वो इस शॉर्ट फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
दअसल इस तस्वीर को सुहाना खान के फैन पेज से शेयर किया गया है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- ‘सुहाना की आने वाली शॉर्ट फिल्म का एक शॉट। ये एक बॉलीवुड फिल्म नहीं है। इस फिल्म को सुहाना के दोस्त बना रहे हैं।’
बीते साल भी सुहाना की कुछ ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में वो अपने दोस्तों के साथ शूटिंग करती हुई नजर आ रही थीं। बता दें कि सुहाना अमेरिका में फिल्म और थियेटर की पढ़ाई कर रही हैं।
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सुहाना की फ्रेंड अनन्या पांडे ने बताया था कि वो और सुहाना माई नेम इज खान में डेब्यू करने वाली थे। शाहरुख की इस फिल्म में करण जौहर की वजह से दोनों को जगह नहीं मिली। दरअसल शूटिंग के दौरान दोनों ने एक सीन के लिए एक्टिंग की थी लेकिन उस सीन को हटा दिया।
हाल ही में सुहाना का सोशल मीडिया पर एक डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को लेकर सुहाना ट्रोल भी हो गई थीं। कई यूजर्स ने उनके कपड़ों पर आपत्ति जताई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal