एसपी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने पशु तस्करों पर लगाम कसना प्रारंभ कर दिया है। गत मई माह के दौरान पुलिस चार तस्करों के साथ 208 मवेशी जब्त करने में सफल रही। इस दौरान सबसे ज्यादा कार्रवाई दिघलबैंक थाने की पुलिस के द्वारा की गई। दिघलबैंक पुलिस ने गत मई माह के दौरान पशु तस्करी से जुड़े सात मामले दर्ज किए गए। इस दौरान पुलिस दो तस्करों के साथ 140 मवेशी भी जब्त किया गया। जबकि गंधर्वडांगा पुलिस के द्वारा 15 मवेशी जब्त किए गए। वहीं कोढ़ोबाड़ी पुलिस एक तस्कर के साथ 17 मवेशी व जीयापोखर पुलिस एक तस्कर के साथ 36 मवेशी को जब्त करने में सफल रही।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal