भारतीय नौसेना ताकतवर हो गई. डूबती पनडुब्बियों और उसमें मौजूद लोगों को बचाने की क्षमता से भी नौसेना अब लैस है. यह सब संभव हुआ है भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल डीप सब्मरेजेज रेस्क्यू व्हीकल (डीएसआरवी) यानी जलमग्न बचाव वाहन से. विशाखापट्टनम में दो जून को इसका सफलतापूर्वक लाइव रेस्क्यू हुआ है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal