सीरिया का आरोप है कि इजराइल ने उनके होम्स प्रांत में एक एयरबेस को निशाना बनाया है. 24 घंटे के अंदर यह दूसरा ऐसा हमला है. हालांकि, सीरिया के हवाई रक्षा प्रणाली ने रविवार को इज़राइल के एक हमले को नाकाम कर दिया और टी-4 एयरबेस को निशाना बनाकर दागे गए दो रॉकेटों को मार गिराया. एक सीरियाई जवान की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal