कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। एक दिन में दो मुठभेड़ों में पांच आतंकियों का काम तमाम करने में सुरक्षा बलों को सफलता हाथ लगी है। इन पांच आतंकियों के मारे जाने के साथ ही इस साल अब तक 101 आतंकी मारे जा चुके हैं। यानी 20 आतंकी प्रति महीने मारे गए। इनमें 25 विदेशी और 76 स्थानीय थे। यह सभी आतंकी जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए ताइबा, हिजबुल मुजाहिदीन तथा अंसार गज्वातुल हिंद से जुड़े थे।