भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में कई चेहरे बंगाल से भी हो सकते हैं. शपथ ग्रहण तो शाम सात बजे होगा लेकिन अभी सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही हैं उसके मुताबिक बंगाल से करीब 9 सांसदों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. बाबुल सुप्रियो को इस बार कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल सकता है.