नरेंद्र मोदी को देश को जोड़ने वाला बताया: TIME
May 29, 2019
अन्तर्राष्ट्रीय
10 मई को दुनिया की बहुप्रतिष्ठित मैग्जीन TIME ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘डिवाइडर-इन-चीफ’ शब्द का इस्तेमाल किया था. टाइम के इस कवर पर दुनियाभर में बवाल मच गया था. लेकिन, चुनाव नतीजों के ठीक 6 दिन बाद TIME बदल गया है. मंगलवार को मैग्जीन ने अपने एक आर्टिकल में नरेंद्र मोदी को देश को जोड़ने वाला बताया है. TIME ने लिखा है कि जो दशकों में कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया, वो नरेंद्र मोदी ने कर दिया.

नरेंद्र मोदी को देश को जोड़ने वाला बताया: TIME 2019-05-29