बताई वजह, महानायक अमिताभ बच्चन ने, जब देखों तब टीवी पर आ जाती है ‘सूर्यवंशम’ क्यों…

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ बॉलीवुड की कुछ सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक मणी जाती रही है. उनकी फिल्म कुछ टीवी चैनलों पर पिछले कई सालों से बार-बार दिखाई जाती रही है. फिल्म ने सिर्फ बड़े पर्दे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई नहीं है, बल्कि छोटे पर्दे पर भी दर्शक बार-बार देखने के बावजूद फिल्म से बोर नहीं होते हैं. इस कड़ी में सबसे ऊपर नाम शामिल रहता है अमिताभ बच्चन की ‘सूर्यवंशम’ फिल्म का. इस फिल्म ने कल रिलीज के अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं और कल दिनभर ट्विटर पर इसके जोर-शोर से चर्चा रही है. 

कई लोगों ने इस दौरान ये आरोप लगाया कि फिल्म को जबरन टीवी पर बार-बार दिखाया जाता रहा है. इसका जवाब हाल में बिग-बी ने भी दे दिया है. महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें एक यूजर ने लिखा है कि, “यह बहुत बड़ी गलतफहमी है कि सूर्यवंशम सोनी टीवी पर जबरन दर्शकों को बार-बार दिखाई काती है. इसकी हाई रेटिंग की वजह से इसे बार-बार प्रसारित किया जाता रहा है. सैट मैक्स और सोनी को एक बयान जारी करके पिछले 20 साल में बने इस रिकॉर्ड पर सफाई दे देनी चाहिए. साल 1999 में रिलीज हुई सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन का डबल रोल देखने को मिला था. उन्होंने पिता और बेटे दोनों का किरदार अड़ा किया था. फिल्म की कहानी थी एक ऐसे अनपढ़ बेटे के बारे में जो अपने पिता की ख्वाहिशों को पूरा नहीं कर पाने और तिरस्कृत होने के बाद खुद को साबित करने के लिए घर से बाहर निकल जाता है. उस दौरान इस फिल्म ने कुल 12 करोड़ 65 लाख रुपये कमाए थी और इसे 7 करोड़ रु में बनाया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com