मानसिक रोगी के पेट से निकाली 116 कीलें, डॉक्टर ने, देखकर हुए हैरान…

ऐसे कई मामले में आपने सुने होंगे जिनमे ऐसे ऑपरेशन होते हैं जिनमें लोगों के शरीर से अजीब और हैरानी भरी चीज़ें निकलती हैं. कहीं कुछ बर्तन निकलते हैं तो कहीं ऐसी नुकीली चीज़ें जिसे जानकर आपके मन में भी ये सवाल आता होगा कि ये पेट में चली कैसे जाती हैं. हाल ही में एक और ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर एक बार फिर से हैरानी होगी. ये राजस्थान का अजीब मामला. 

 

राजस्थान में बूंदी जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने सोमवार को एक मानसिक रोगी के पेट का ऑपरेशन कर 100 ग्राम वजनी 115 कीलें निकालीं. इतनी सारी कीलें देखकर एक बार तो डॉक्टर भी हैरान रह गए कि इन्हें कैसे निगला होगी. वहीं अस्पताल के सर्जन डॉ. अनिल सैनी ने एक्सरे कराया तो पेट में कीलों का गुच्छा दिखा. दोबारा डिजिटल एक्सरे में कीलें साफ दिखाई दी. इसके बाद सीटी स्कैन कराया उसमें आमाशय में कीलें होने की पुष्टि होने के बाद सोमवार को ऑपरेशन किया.जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. अनिल सैनी के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को डेढ़ घंटे का ऑपरेशन कर 44 वर्षीय भोलाशंकर सैनी के पेट से इतनी कीलें निकालीं. भोलाशंकर के पिता मदनलाल ने बताया कि 20 साल पहले भोलाशंकर बागवानी करता था. अब ये कीलें उसके पेट में कैसे गई है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com