जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल मंगलवार को पार्टी के वार्षिक सम्मेलन में 89.5 प्रतिशत मतों के साथ एक बार फिर क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) की अध्यक्ष चुन ली गईं। इससे उनके एक बार फिर चांसलर का चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। मर्केल ने चांसलर के चौथे कार्यकाल के लिए अगले साल होने वाले चुनाव में प्रत्याशी बनने के अपने फैसले की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि उनकी प्रेरणा जर्मनी की सेवा करना है।
एंजेला मर्केल का ऐलान
उन्होंने अपने उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए मीडिया से कहा, “मैंने सीडीयू से कहा कि मैं फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। यह चुनाव अब तक के अन्य चुनावों से अधिक कठिन होगा, क्योंकि अब हम (जर्मन) समुदाय में एक मजबूत ध्रुवीकरण का सामना कर रहे हैं।”