पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंंदर सिंह ने भी अब भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक का सुबूत मांगा हैैै। अब तक पााकिस्तान और एयर स्ट्राइक मे मामले पर नवजोत सिंह सिद्धू से अलग दिख रहे कैप्टन अमरिंदर अब अपने मंत्री की ‘लाइन’ पर नजर आए।
बता दें कि एयर स्ट्राइक के बाद कैप्टन सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजाेत सिंह सिद्धू ने इस पर सवाल उठाए थे। सिद्धू ने इशारों में कहा था कि एयर स्ट्राइक से महज कुद दरख्तों (पेड़ों) काेे नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही सिद्धू ने एयर स्ट्राइक का सुबूत मांगा था। इससे सिद्धू विवादों में आ गए थे। उस समय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने को गलत बताया था।
इस हमले का सबूत मांगने पर भाजपा द्वारा कांग्रेस को राष्ट्र विरोधी बताए जाने के बारे में सीएम अमरिंदर ने कहा,‘ यदि मोदी सरकार की तरफ से किए दावे मुताबिक हमले सफल हुए हैं तो यह हमारे मुल्क और सभी देशवासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है। इस कारण यह बताया जाए कि हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान की इमारतों को कैसे तबाह किया और कैसे उनके घमंड को चूर-चूर किया।’
कैप्टन अमरिंंदर सिंह ने कहा, यह पहली बार नहीं कि जब किसी हमले के सबूत में बारे कहा गया है। मुझे याद है कि साल 1965 में भी फ़ौज का एक मेजर सरहद पार मारे गए दुश्मनों के काटे हुए कान लेकर आया था। इसने भारत की कार्रवाई संबंधी शंका दूर कर दी थी। इसी तरह कारगिल ऑपरेशन की तस्वीरें भी जारी की गई थीं। उन्होंने कहा कि सरकार से सबूतों की मांग करना किसी भी तरह राष्ट्र विरोधी नहीं है।
कैप्टन अमरिंंदर सिंह ने कहा, ‘मुझे इस बात का बहुत गर्व है कि हमारे मिग -21 विमान ने पाकिस्तान के एफ-16 जहाज़ को मार गिराया। इसी तरह बालाकोट में हमारी वासुसेना की तरफ से की गई कार्रवाई की सफलता बारे में जानकर भी खुशी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से भारतीय वायुसेना की कार्रवाइयों का सियासी लाभ लेने और शहीद सैनिकों के नाम पर वोट मांगने की कोशिशें गलत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कीीसरकार के समय किस्तान पर कार्रवाई न करने की बात की जा रही है और उसे राष्ट्र विरोधी बताया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘क्या वह (भाजपा) भूल गए हैं कि साल 1965 और 1971 में पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की जंगें किसने जीतीं थीं। ’
कैप्टन अमरिंंदर सिंह ने कहा, ‘मैं एक फ़ौजी इतिहासकार हूं और यदि पीएम नरेंद्र मोदी हवाई हमले के सबूत मीडिया या कांग्रेस को नहीं देना चाहते तो वह मुझे भेज सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की तरफ से अपने भाषण में किए जा रहे दावों के मुताबिक यदि भारतीय वायुसेना ने सफलता हासिल की है तो एक पूर्व फ़ौजी और भारतीय होने के नाते मुझे इस बात का बहुत गर्व महसूस होगा।
अमरिंदर ने कहा कि बालाकोट में सैंकड़ों लोगों के मारे जाने के दावों का खेल भाजपा ने ही शुरू किया था, वह जिससे वह वायु सेना की कामयाबी का सेहरा अपने सिर बांध सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो इन दावों बारे सबूतों की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा को भारतीय सेनाओं की बड़ी सफलता के बारे में दुनिया भर को बताने का मौका खोना नहीं चाहिए।
भाजपा की तरफ से कांग्रेस के विरुद्ध ‘टुकड़ा -टुकड़ा गैंग’ कहे जाने कीीचर्चा करते हुए कैप्टन अमरिंंदर सिंह ने कहा कि वास्तव में भाजपा और इसके नेता अपनी फूट डालने की राजनीति और नापाक एजंडे के साथ मुल्क के टुकड़े -टुकड़े कर रहे हैं। इससे धर्म और जाति आदि के आधार पर नफऱत के बीज बोए जा रहे हैं।