तमाम प्रतिबंधों के बीच उत्तर कोरिया ने शनिवार को शॉर्ट रेंज मिसाइल का परीक्षण किया। इस परीक्षण से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ने की आशंका प्रबल हो गई है। उत्तर कोरिया ने यह कदम तब उठाया है, जब उसकी अमेरिका के साथ परमाणुकरण पर वार्ता ठप है।
दक्षिण कोरियाई सेना ने एक बयान में कहा है कि उत्तर कोरिया ने राजधानी प्योंगयांग के पूर्व में एक तटीय शहर वॉनसन के पास सुबह 9.06 बजे से 9.27 बजे के बीच कई छोटी दूरी के प्रोजेक्टाइल दागे। प्रोजेक्टाइल ने 70 से 200 किलोमीटरर की दूरी तय की।। उत्तर कोरिया की इस मिसाइल परीक्षण से जहां क्षेत्र में हथियारों की होड़ को बढ़ावा मिलेगा, वहीं अमेरिकी की कोरिया प्रायद्वीप में शांति पहल को भी धक्का लगा है। अभी इस परीक्षण के बारे में प्योंगयांग से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इस रिपोर्ट को अमेरिका ने गंभीरता से लिया है। उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया संयुक्त रूप से इसकी समीक्षा कर रहे हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हुकाबी सैंडर्स ने शुक्रवार रात वाशिंगटन में कहा कि हम उत्तर कोरिया के कार्यों से अवगत हैं। हम आवश्यक रूप से इसकी निगरानी कर रहे हैं। पेंटागन के एक प्रवक्ता क्रिस शेरवुड ने कहा कि वहां के अधिकारी लॉन्च की तलाश कर रहे थे और अभी कुछ भी पुष्टि नहीं कर पाए हैं। प्योंगयांग की तरफ से मिसाइल परीक्षण ऐसे समय किया गया है जब अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच निरस्त्रीकरण पर वार्ताओं का दौर जारी है। वियतनाम के हनाई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया नेता किम जोंग उन के बीच दूसरी शिखर वार्ता विफल रही थी, लेकिन अब भी शांति की उम्मीद बरकरार है।