लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के कारण आज यानी शुक्रवार के अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “अहमदाबाद में हुई अत्यंत हृदयविदारक विमान दुर्घटना के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिनांक 13 जून 2025 के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।”
सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा, “अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी जी तथा हादसे के शिकार अन्य यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों का निधन अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!” उन्होंने इसी पोस्ट में कहा, “प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।”
बता दें क लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में मौजूद 56 लोगों की भी मृत्यु हुई है, जिससे कुल मृतकों का आंकड़ा 297 तक पहुँच गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal