मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार शाम 6 बजे के करीब टैक्सास के सैन एंटोनिओ के पास ये हादसा हुआ। जिसमें एक पुलिस की गाड़ी भी गड्ढे में जा गिरी। हादसा और भयानक हो जाता, अगर पीछे से आ रही गाड़ियों की रफ्तार कम न होती। खुशकिस्मती थी कि दो गाड़ियों के पीछे आ रही बाकी गाड़ियों की रफ्तार काफी कमं थी, इसलिए उन्हें संभलने का मौका मिल गया। कार चालों ने हादसे को लेकर बाकी गाड़ियों को भी अलर्ट किया और पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।
हादसे के बाद पुलिस ने बताया कि सड़क के नीचे सीवर लाइन थी, यहां पानी का बहाव काफी तेज था। सीवर की वजह से वहां की जमीन खोखली हो गई थी। जिसकी वजह से सड़क अचानक घंस गई और ये हादसा हो गया। हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई।