
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “शत्रुघ्न सिन्हा की हरकतों से लगता है कि उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन तो कर ली है, मगर अभी तक आरएसएस से इस्तीफ़ा नहीं दिया है.” बता दें कि लखनऊ में इस बार बड़ा ही दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. यहां से बीजेपी की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह उम्मीदवार हैं
संभल के कल्कि पीठ के आचार्य प्रमोद कृष्णम खबरों के मुताबिक पहले हरिद्वार से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्हें लखनऊ सीट मिला जहां से वो अभी चुनाव लड़ रहे हैं. प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस से पुराना नाता रहा है.
बताया जाता है कि आचार्य कृष्णम, राजीव गांधी के करीबी लोगों में शामिल थे. कांग्रेस की ओर से वे प्रसिद्ध संत चेहरा हैं. 2014 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर संभल से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal