पांचवें चरण के लिए देश में प्रचार जोरों पर है. बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी मौजूद रहे. रैली में पीएम मोदी ने कहा कि चार चरणों के चुनाव के बाद विपक्षी चारों खाने चित हो गए हैं, आने वाले तीन चरण विपक्ष की हार कितनी बड़ी होगी ये तय करेंगे. उन्होंने कहा कि ये लहर नहीं ललकार है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal