नई दिल्ली: अंतराष्ट्रीय स्तर की एक महिला खिलाडी ने अपने कोच के ऊपर बलात्कार का आरोप लगाया है. पीड़ित खिलाडी का कहना है की उसके जन्मदिन वाले दिन कोच ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर उसे हवस का शिकार बनाया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है वही आरोपी कोच फरार बताय जा रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला आरोपी कोच को करीब दो सालो से जानती है और दोनों स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) की शूटिंग रेंज में नैशनल चैंपियनशिप की प्रैक्टिस करते थे. बीते 12 नवंबर को उसका जन्मदिन था इसी मौके पर आरोपी कोच पीड़ित के घर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया.आरोपी कोच भी इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन की तैयारी करता था साथ ही पीड़ित महिला खिलाडी को भी ट्रेनिंग देता था. बताया ये भी जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में थे और कोच ने महिला खिलाड़ी से शादी करने का वादा भी किया. वही कोच वर्ल्ड कप चैम्पियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भारत को रिप्रेजैंट कर चुका है. पुलिस द्वारा मुकदमा दायर करने के बाद से ही आरोपी कोच फरार है और उसका नंबर भी स्विच ऑफ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
