नई दिल्ली/अहमदाबाद : एक आदमी के पास 13 हजार 820 करोड़ का काला धन मिला. जी हां आप ये सुनकर चौंक सकते हैं, लेकिन अहमदाबाद के एक कारोबारी ने खुद ये दावा किया है कि उसके पास 13 हजार 820 करोड़ रुपए का काला धन है. उसने आयकर विभाग को खुद ही इस बारे में बताया है.
अहमदाबाद में रहने वाले महेश शाह नाम के शख्स ने आयकर विभाग को बताया है कि उसके पास 13 हजार 820 करोड़ रुपए का कालाधन है. महेश शाह ने कालेधन पर सरकार की योजना IDS यानी इनकम डिस्क्लोजर योजना के तहत आयकर विभाग को ये जानकारी दी. ये जानकारी देने के बाद से महेश शाह खुद गायब है.
महेश शाह के चार्टर्ड एकाउंटेंट के मुताबिक महेश का जमीन का कारोबार है. लेकिन, सवाल है कि क्या ये कारोबार इतना बड़ा था कि महेश के पास 13 हजार 820 करोड़ रुपए का कालाधन जमा हो गया. महेश को 30 नवंबर तक टैक्स के तौर पर करीब एक हजार करोड़ रुपए आयकर विभाग को देने हैं.
लेकिन, उसके गायब होने के बाद अब आयकर अधिकारी उसकी तलाश कर रहे हैं. सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या वाकई महेश के पास 13 हजार 820 करोड़ का कालाधन है या फिर उसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए इतनी बड़ी राशि का दावा कर दिया है ?