प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध ग्रेनाइट खनन के मामले में पूर्व रसायन और उर्वरक मंत्री एमके अलागिरी के बेटे अलागिरी दयानिधि की 40 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है। बता दें कि इससे पहले साल 2017 में तमिलनाडु पुलिस ने अवैध ग्रेनाइट खनन के एक मामले में मदुरै की अदालत में डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि के पोते और पूर्व केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरी के बेटे दुरई दयानिधि एवं अन्य 14 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। तब 5,191 पन्नों की चार्जशीट में पुलिस ने कहा था कि मदुरै जिले में आरोपियों ने 257 करोड़ रुपये के अवैध ग्रेनाइट खनन को अंजाम दिया जिससे सरकार को भारी नुकसान पहुंचा।