पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब ताजा मामला पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी के घर पर हमले का है. भारतीय जनता पार्टी ने लॉकेट चटर्जी को पश्चिम बंगाल के हुगली लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में भी उतारा है.
लॉकेट चटर्जी ने इस हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘गुरुवार दोपहर बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गुडों ने हुगली स्थित मेरे घर पर हमला किया. वो बीजेपी के समर्थन से परेशान हैं. मुझे बीजेपी का समर्थन करने से कोई रोक नहीं सकता है. कायरतापूर्ण हमले भी मुझको इससे नहीं रोक सकते हैं. मैं आने वाले दिनों में खूब चुनाव प्रचार करूंगी.’
हुगली लोकसभा सीट में पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होना है. इसके बाद 23 मई को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हुगली सीट से तृणमूल कांग्रेस के डॉक्टर रत्ना डे ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और सीपीएम के प्रदीप साहा को करारी शिकस्त दी थी.