खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं तमाम प्रयास करती हैं. बात जब गालों और होठों की हो तो उसे भी सुंदर बनाना जरुरी होता है. किसी भी महिला की खूबसूरती में उसके होंठ और गाल चार चांद लगाते हैं. होंठ और गाल को अधिक खूबसूरत बनाने के लिए वह बाजार में उपलब्ध केमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन इसके अलावा आप कुछ होममेड तरीके भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं. ऐसी नैचरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए, जो बिना नुकसान के आपको खूबसूरत बनाए. चुकंदर हमारी सेहत के लिए तो बहुत फायेदमंद होता ही है. होंठो और गालों में निखार लाने के लिए चुंकदर बहुत मदद करता है. जानिए कैसे करें इस्तेमाल.

ऐसे बनाएं
-चुकंदर को कद्दूकस करने के बाद सुखा लें.
-सूखे चुकंदर को पीस कर पाउडर बनाएं.
-दो चम्मच चुकंदर के पाउडर को दो चम्मच बादाम के तेल में मिलाकर टिंट बना लें
-टिंट को साफ नेल पेंट की बॉटल में रख लें.
-इस टिंट को होंठों और गालों पर उंगली से लगाएं.
चुकंदर के अन्य फायदे
चुकंदर इस टिंट के अलावा फेस पैक भी बना सकते हैं. चुकंदर से बना फेस पैक चेहरे पर गुलाबी रंगत लाता है. इसके के साथ ही चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट चेहरे को एजिंग की समस्या से बचाते हैं. आपको बता दें कि चुकंदर का रस को आंखों के आसपास मौजूद डार्क सर्किल्स को खत्म करने में बहुत मदद करता है. चुकंदर का रस चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आ जाता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal