‘कसौटी जिंदगी के-2’ में ‘कोमोलिका’ बनकर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस हिना खान अपने नए-नए लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। हिना खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को अपने शो और लुक्स से जुड़ी जानकारियां देती रहती हैं।
लेकिन हाल ही में ये खबर आई थी कि शायद हिना खान इस शो से ब्रेक ले सकती है। खुद हिना खान ने इस बात का खुलासा किया था कि वो कुछ महीने के लिए इस शो से ब्रेक ले सकती हैं। जहां इस खबर से उनके फैंस उदास हैं वहीं कसौटी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है।
एकता कपूर ने एक वीडियो शेयर कर कहा है कि वह चाहती हैं कि हिना शो में बनी रहें और वह शो की सबसे बड़ी वैम्प है। इस वीडयो में करिश्मा खन्ना और क्रिस्टिल डिसुजा भी हैं।
बीच में ऐसी भी खबरें आईं थी कि एकता कपूर को अपनी नई कोमोलिका मिल चुकी है जो हिना खान की जगह लेगी। ये कोई और नहीं बल्कि टीवी के फेमस शो इश्क में मरजावां में आरोही का रोल करने वाली एक्ट्रेस अलीशा पवार है।