चीन में एक छह महीने की बच्ची इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वजह है इसका वजन। दरअसल, छह महीने की जू यूयान नाम की इस बच्ची का वजन 12.5 किलोग्राम है। अपनी उम्र के बच्चों के मुकाबले जू का वजन तीन गुना ज्यादा है। चीन में छह महीने के बच्चे के लिए औसतन वजन 7.2 किलोग्राम है।
बच्ची के पिता का कहना है कि उनकी बेटी पूरी तरह स्वस्थ है। वह रोजाना खाना-पीना और सोना नियमित तौर पर करती है। मोटापे के चलते बच्ची के हाथ पर रोल बने हुए हैं। बच्ची के सीधे हाथ की तस्वीर इंटरनेट पर 4.7 करोड़ बार देखी जा चुकी है। जू के हाथों पर पड़े घुमावदार रोल की वजह से इसे ‘मिशेलिन बेबी’ कहा जा रहा है।
वजन नियंत्रित करने की कोशिश
जू को प्यार से ‘पोमेलो’ कहते हैं। पोमेलो एक खट्टा फल है। जू के पिता का कहना है कि बेटी के वजन को लेकर वह थोड़े चिंतित हैं। वह कहीं बड़ी होकर भी बहुत मोटी न रहे। पिता का कहना है कि वह जू को हॉस्पिटल ले जाने पर विचार कर रहे हैं, ताकि डॉक्टर की सलाह पर वजन नियंत्रित करने को कुछ किया जा सके।